भैंस ने दिया जुड़वा पड़िया को जन्म, सुनने वाला हर कोई हैरान।
मिल्कीपुर _अयोध्या ।
प्रकृति के नियम इतने अनोखे और हैरान कर देने वाले हैं कि इनके नियम को जानना और समझना हम इंसानों के बस की बात नहीं है। आधुनिक हो चली इस दुनिया में मनुष्य यह समझता है कि उसे हर चीज के बारे में ज्ञान है और वह सब कुछ कर सकता है। लेकिन इसके विपरीत प्रकृति हमें अपने चमत्कारों से रूबरू करवाती रहती है। कुछ ऐसी चीजें हमारे सामने आती है जो आश्चर्य से भरी होती है। ऐसा ही एक मामला अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर क्षेत्र घटौली पूरे पाठक गांव निवासी कृपाराम पाठक की पालतू भैंस ने एक जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है।
यह मामला अपने आप में ही बहुत अनूठा है क्यूंकि शायद ही इससे पहले किसी ने यह देखा या सुना होगा कि किसी भैंस में जुड़वा पडिया बच्चों को जन्म दिया है।