भेलसर:निजी अस्पताल में हुई महिला की मौत के बाद परिजनों ने खड़ा किया हंगामा |
रुदौली के खैरनपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती प्रसूता की मौत के बाद परिवारीजनों ने जमकर बवाल काटा। चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। इस दौरान अस्पताल के सहमे कर्मचारी और चिकित्सक अपनी जान बचाते हुए आपरेशन थिएटर में घुस गए और अंदर से ही दरवाजा बंद कर लिया। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी थी।
मामला सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के बगल स्थित स्वाति मेडिकल सेंटर का है, जहाँ 10 दिन से भर्ती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। कोतवाली रुदौली के ग्राम भिटौरा निवासी निर्मल कुमार पुत्र राजबहादुर 11 जुलाई को पत्नी मुस्कान( 30) को प्रसव पीड़ा होने पर गांव की आशा बहू निशा के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर सर्जन प्रियंका यादव के पास गए।
डॉ प्रियंका ने बताया कि मुस्कान का सामान्य प्रसव नहीं हो सकता क्योंकि उसके जुड़वा बच्चे है। डॉ प्रियंका ने सीएचसी के बगल प्राइवेट स्वाति मेडिकल सेंटर में इलाज कराने की सलाह दी। आशा बहू निशा के साथ निर्मल ने स्वाति मेडिकल सेंटर में अपनी पत्नी को भर्ती कराया। 11 जुलाई को 50 हज़ार रुपये जमा करने के बाद ऑपरेशन से 2 पुत्र पैदा हुए। ऑपरेशन के बाद मुस्कान की हालत में सुधार न होने पर निर्मल ने उसे बाहर ले जाने की बात अस्पताल संचालक संजय कुमार से कही, लेकिन संजय यादव ने सब ठीक हो जाने का आश्वासन दिया। अस्पताल संचालक लगातार पैसे वसूलते रहे। बुधवार शाम 5 बजे मुस्कान की मौत हो गयी।
अस्पताल में मुस्कान की मौत के समय एक महिला का प्रसव ऑपरेशन से कराया जा रहा था। सर्जन समेत अंदर मौजूद कर्मी मुस्कान की मौत का समाचार सुनते ही भाग निकले। महिला की मौत और हंगामे की सूचना मिलने पर कोतवाली रुदौली के एसएसआई लल्लन सिंह राठौर व अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। चौकी प्रभारी भेलसर संतोष उपाध्याय ने अस्पताल संचालक संजय यादव को कमरे से निकलवा कर पुलिस हिरासत में लिया। पति निर्मल कुमार की ओर से तहरीर दी गयी है।