भारत में वह सिलेक्टर अभी पैदा नहीं हुआ जो विराट कोहली को भारतीय टीम से बाहर कर सके पूर्व कप्तान राशिद लतीफ पाकिस्तान |
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा भारत में अभी कोई चयनकर्ता ऐसा पैदा नहीं हुआ है , कि जो विराट कोहली को टीम से बाहर कर सकें विराट कोहली कॉफी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं लेकिन लगातार मौके मिलते जा रहे हैं सभी का कहना है कोहली ने अतीत में जो किया है, वहीं टीम इंडिया में स्थान दिलाने के लिए काफी है टीम मैनेजमेंट को भरोसा जीतने के बाद बावजूद विराट को फिलहाल पुरानी फॉर्म हासिल करने के कुछ दिक्कत हो रही है यह सब कुछ यह सब कुछ ना कुछ करके पुराने रंग में आने के लिए संघर्ष कर रहे हैं |
भारतीय बल्लेबाज भारत के लिए बल्ले से खराब दौर से गुजर रहा है विराट कोहली को 2022 में तीनों मैचों की प्रमुख में 25 पॉइंट 50 है रन बनाने का औसत 1 वर्ष में उनका सबसे कम औसत है, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान 14 जुलाई को लास्ट में खेले गए दूसरे वनडे में 16 रन पर आउट हो गए ,इससे पहले t20 सीरीज में उन्होंने 2 मैचों में 1 और 11 रन बनाए उनके बल्ले से उनका खराब दौर जारी रहा कोहली को टीम से बाहर करने के बारे में पूछे जाने पर रसिक लतीफ ने कहा कि इंडिया में भी वह चयनकर्ता पैदा नहीं हुआ जो विराट कोहली को टीम से ड्रॉप कर दे |
लॉट्स में दूसरे एकदिवसीय मैच में जोश बटलर ने पहले गेंदबाजी की और कुल 146 रन बनाए मोईन अली और डेविड के प्रदर्शन से इंग्लैंड ने सम्मानजनक स्कोर प्राप्त करने में मदद की भारत 38 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट हो गया भारतीय बल्लेबाज छह बल्लेबाज दोहरे अंक में सफल नहीं हुए |