भारत ने आस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया।
किक्रेट_समाचार।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेलीं जा रही 5 टी-20 मैचों सिरीज़ का दुसरा टी-20 मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 44 रन से हरा दिया। यह मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बनाए। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए, ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 रन, ईशान किशन ने 52 रन, यशश्वी जयसवाल ने 51 रन, रिंकू सिंह ने 31 रन बनाए। जिसकी बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया के सामने बड़ा लक्ष्य सेट किया। आस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए, नाथन इलिस ने 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसके नियति अन्तराल पर विकेट गंवाए। आस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 191 रन बना सकी । आस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए, मार्कस स्टावनिस ने 45 रन, मैथ्यू वेड ने 42 रन, टिम डेविड ने 37 रन बनाए। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए, रवि बिश्नोई ने 3 विकेट, प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार , अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिए।
इस मैच मिली जीत के साथ भारत ने आस्ट्रेलिया की बीच 5 मैचों की टी-20 सिरीज़ में से 2-0 आगे है भारत ने पहला टी-20 मैच 2 विकेट से जीता था।