भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया।
क्रिकेट_समाचार।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का नौवां मैच 11/10/2023 आज भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया। यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने भारत को जीत के लिए 273 का लक्ष्य दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट ,हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट हासिल किए। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम 22 रन, गुरबाज 21 रन,अज्मतुल्लाह 62 रन, हशमतुल्लाह शाहिदी 80 रन बनाए।
अफगानिस्तान के 273 रनों के जवाब में जवाब में भारतीय टीम के रोहित शर्मा ने 131 रन, ईशान किशन ने 47 रन ,विराट कोहली 55 और श्रेयस अय्यर 25 रनों की बदौलत भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। अफगानिस्तान टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राशिद खान को दो विकेट मिले मिले।
भारतीय टीम ने आर. अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग XI में खेलने का मौका दिया।
रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिस गेल ने 551 पारियों में 553 छक्के लगाए थे। रोहित शर्मा ने सिर्फ 473 पारियों में ही गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।