भारत को इंग्लैंड से मिली करारी हार से फाइनल की राह हुई बहुत कठिन-वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भारत तीसरे नंबर पर पहुंचा
एजबेस्टन ग्राउंड में खेले गए इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवें और अंतिम टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से मिली करारी हार का सामना करना पड़ा | इस हार के साथ दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रहे परंतु इंग्लैंड के खिलाफ मिली इस हार के बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में भारी नुकसान हुआ है भारत इस मुकाबले से पहले 58.33% पॉइंट थे | मगर इंग्लैंड टीम से मिली करारी हार के बाद भारत के खाते में 53.47 प्रतिशत अंक रह गए भारतीय टीम अब तीसरे स्थान पर है और चौथे स्थान पर पाकिस्तान मौजूद है पाकिस्तान के पॉइंट 52.38 प्रतिशत है|
भारतीय टीम को अब आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए आने वाले अपने सभी मैचों को जीतना होगा भारतीय टीम अब आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र में छह मैच और खेलेगा | चार मुकाबले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने ही घर पर ही खेलेगा वही तो अन्य मुकाबले भारत बांग्लादेश टीम के साथ उनके घर बांग्लादेश में खेलेगा |