भारतीय स्पिनरों के जाल में फंसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज।
किक्रेट_समाचार ।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पांचवा मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है यह मैच चेन्नई में खेला जा रहा है ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और मिशेल मार्श बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए। वार्नर और स्मिथ ने पारी को संभाल कर खेलते हुए 41 और स्मिथ ने 46 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम की गेंदबाजी शानदार रही और रविंद्र जडेजा तीन विकेट,कुलदीप यादव ने दो, रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट, जसप्रीत बुमराह ने दो और हार्दिक पांड्या ने एक विकेट, मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवर 199 रनों पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 25 और पैट कमिंस ने 15 रनों की पारी खेली। मैक्सवेल ने 15 रन बनाए।