images 2 1 - भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम रूम में लगी आग, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम।

भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम रूम में लगी आग, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम।

रुदौली-अयोध्या

भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम रूम में लगी आग, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम, 10 मिनट में पाया काबू।

images 2 1 - भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम रूम में लगी आग, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम।

अयोध्या।

अयोध्या के रुदौली में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम रूम और जनरेटर रूम में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय फायर सर्विस यूनिट ने 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। जैसे बड़ा हादसा टल गया।

रुदौली कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम और जनरेटर रूम में अज्ञात कारणों से आग लग गई आज की लपटें देख आस-पास के लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर पहुंची फायर सर्विस यूनिट ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी में सकट के बाद आज पर काबू पाया। आग के कारण कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन एटीएम रूम और जनरेटर रूम को कुछ नुकसान हुआ है।

फायर सर्विस यूनिट की टीम के अलावा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि समय रहते फायर ब्रिगेड की यूनिट मौके पर पहुंचकर आग की स्थिति को नियंत्रित कर लिया जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हो सका। एटीएम मशीन के कुछ वायर जले हैं। अगर समय रहती सूचना न दी गई होती तो बैंक का भारी नुकसान के साथ-साथ आसपास के लोगों का भी भारी नुकसान हो जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *