ezgif 4 c7cf025e2a 1024x576 1 - भारतीय टीम के इस स्टार खिलाड़ी को नहीं मिलेगी t20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बीसीसीआई अधिकारियों ने किया खुलासा

भारतीय टीम के इस स्टार खिलाड़ी को नहीं मिलेगी t20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बीसीसीआई अधिकारियों ने किया खुलासा

खेल जगत

भारतीय टीम के इस स्टार खिलाड़ी को नहीं मिलेगी t20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बीसीसीआई अधिकारियों ने किया खुलासा

ezgif 4 c7cf025e2a 1024x576 1 - भारतीय टीम के इस स्टार खिलाड़ी को नहीं मिलेगी t20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बीसीसीआई अधिकारियों ने किया खुलासा
t20 वर्ल्ड कप

भारतीय टीम को इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है |भारत में अपना एकमात्र खिताब 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था तभी से भारत खिताब जीतने के लिए तरस रही है |अब भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में है लेकिन कोई खतरनाक खिलाड़ी t20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएगा या खिलाड़ी अपनी जादुई गेंदबाजी में माहिर खिलाड़ी साल 2021 में वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा था इसलिए खिलाड़ी वर्ल्ड कप में ना खेल पाने की वजह अपने कैरियर पर पैराब्रेक लगाते नजर आ सकते हैं|

यह खिलाड़ी बाहर है

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम t20 में और वनडे टीम में जगह नहीं मिली है महेंद्र सिंह धोनी जब भारत टीम कप्तान थे |तो टीम इंडिया की की गेंदबाजी के महत्वपूर्ण कड़ी थे रविचंद्रन अश्विन लेकिन उसके बाद सफेद गेंद वाले क्रिकेट में चयनकर्ताओं ने उन्हें एक बार फिर नजर अंदाज कर दिया टीम इंडिया में उनकी जगह कई खिलाड़ियों ने ले ली है टीम इंडिया में यजुवेंद्र चहल रवि बिश्नोई और राहुल चहर जैसे गेंदबाज आए हैं|

प्लान का हिस्सा नहीं है

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा टीम में दूसरे स्पिनर इसलिए काफी असर पड़ता है तथा हम उसके लिए हरफनमौला की तलाश कर रहे हैं |रवि तुलना में दीपक हुड्डा और रवींद्र जडेजा स्पिनरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है इसलिए वह सब की रूप की योजना में नहीं है रविचंद्रन उसे लंबे टाइम से खराब फॉर्म से जूते नजर आ रहे थे|

इस वजह से अश्विन योजना में नहीं हुए शामिल

रविचंद्रन अश्विन भले ही इस दुनिया में बेहतरीन स्पिनर हो लेकिन सफेद गेंद की क्रिकेट में अपनी धीमी बल्लेबाजी के कारण पिछड़ रहे हैं वह अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा की तरह हार्ड हीटर  विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकते हैं रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी जीतने वाली टीम में शामिल किया गया था वही t20 क्रिकेट मैच 9विकेट लिए हैं|

रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए क्रिकेट तीनों फॉर्मेट खेले हैं

रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं अश्विन ने 86 टेस्ट मैचों में कुल 442 विकेट लिए हैं वहीं उन्होंने 112 वनडे में 151 विकेट और 51 मैचों में 61 विकेट लिए हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *