7796794309078518256 - भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने एशिया कप में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने एशिया कप में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया।

खेल जगत

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने एशिया कप में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया।

27 अगस्त से होने वाले एशिया कप 2022 की शुरुआत UEA में होगी । 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले में काफी दिनों से क्रिकेट फैंस बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं भारत और पाकिस्तान ने पिछला मुकाबला T- 20 वर्ल्ड कप 2021 में हुआ था | जिसमें भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था और वर्ल्ड कप में भारतीय टीम लीग स्टेज से बाहर हो गई थी।

इस मैच को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बयान दिया

7796794309078518256 - भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने एशिया कप में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा – “मैं इसे एशिया कप टूर्नामेंट के तौर पर देख रहा हूं भारत-पाकिस्तान के मैच के रूप में नहीं देख रहा हूं , जब अपने दिनों में मैं पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलता था तो मेरे लिए एक मैच ही होता था मैं एक टूर्नामेंट जीतने की तरफ देखता था भारतीय टीम एक मजबूत टीम है और वह अच्छा प्रदर्शन कर रही है और हमें उम्मीद है कि भारतीय टीम एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करेगी।”

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले होने की उम्मीद है पहला मुकाबला 28 अगस्त को दूसरा मुकाबला 4 सितंबर को सुपर 4 में हो सकता है अगर दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो फाइनल में दोनों टीमें जोर आजमा सकती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *