1684523476287 - भाजपा नेता के खिलाफ विवाहिता ने की दुष्कर्म और मारपीट की शिकायत।

भाजपा नेता के खिलाफ विवाहिता ने की दुष्कर्म और मारपीट की शिकायत।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

 अल्पसंख्यक भाजपा नेता के खिलाफ विवाहिता ने की दुष्कर्म और मारपीट की शिकायत।

1684523476287 - भाजपा नेता के खिलाफ विवाहिता ने की दुष्कर्म और मारपीट की शिकायत।

अयोध्या। 

अयोध्या कोतवाली क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने बुधवार को एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर चर्चित अल्पसंख्यक भाजपा नेता के खिलाफ दुष्कर्म व मारपीट के मामले में केस दर्ज करवा कार्रवाई की फरियाद की है। पीड़ित विवाहिता का कहना है कि आपसी रंजिश के विवाद में नामजद होने के चलते उसका पति फरार है। पूछताछ के लिए 14 मई को पुलिस उसके बेटे को ले गई तो छुड़ाने की पैरवी के लिए उसने मिर्जापुर गाँव निवासी भाजपा नेता से संपर्क किया।  पुलिस ने बेटे को छोड़ दिया और भाजपा नेता ने शाम को मिलने के लिए बुलाया। वह परिवार के साथ मिलने गई तो वो नाराज हो गए और गाली-गलौज कर धमकी देते हुए भगा दिया। देर रात अपरिचित नंबर से फोनकर अकेले बुलाया तो वह फिर से परिवार के साथ पहुंच गई। भाजपा नेता ने उसे अलग कमरे में ले जाकर नाजायज मांग रखी तो उसने इंकार कर दिया और पैर पकड़ लिए। इससे पहले भी एक अन्य मामले में जेल जा चुका है भाजपा नेता।  इसके बाद नाराज भाजपा नेता ने उसे जमीन पर पटककर मारा पीटा और दुष्कर्म किया।

शिकायत करने पर अयोध्या कोतवाली और महिला थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस का पक्ष जानने के लिए एसएसपी को फोन किया गया लेकिन उन्होंने प्रकरण पर कोई बयान नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *