भाजपा नेता की गाड़ी छोड़ने के एवज में धन उगाही पड़ी महंगी, तीन सिपाही लाइन हाजिर।

गोसाईगंज - अयोध्या

 

 

PicsArt 04 26 10.37.07 - भाजपा नेता की गाड़ी छोड़ने के एवज में धन उगाही पड़ी महंगी, तीन सिपाही लाइन हाजिर।

✍नितेश सिंह, अयोध्या

  • गोसाईंगंज थाने में तैनात सिपाही ताहिर खान, सुनील यादव व एसएन सिंह को आज गंभीर शिकायतों के चलते एसएसपी आशीष तिवारी ने लाइन हाजिर कर दिया। इन सिपाहियों पर आरोप था कि क्षेत्र के एक भाजपा नेता की तीन दिनों पूर्व बोलेरो गाड़ी पकड़कर उसे छोड़ने के एवज में लंबी धन उगाही की गयी थी।
  • उक्त भाजपा नेता ने इसकी शिकायत विधायक खब्बू तिवारी से की थी। विधायक ने इस प्रकरण की शिकायत एसएसपी से नजराजगी भरे स्वर में की थी। एसएसपी आशीष तिवारी ने इस प्रकरण की जाँच सीओ वीरेंद्र विक्रम से कराई थी। सीओ की जाँच में मामला सही पाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *