भाजपा के समर्थन में अभय सिंह ने दिखाई ताकत, हजारों लोगों को कराया भाजपा में शामिल।
तारुन_अयोध्या।
अयोध्या जिले के तारुन स्थित राम सुचित सिंह महाविद्यालय में गोसाईंगंज विधायक अभय सिंह के आह्वान पर हजारों कार्यकर्त्ता एकत्रित होकर भाजपा की सदस्यता लिया तथा अंबेडकर नगर लोकसभा से भाजपा प्रत्यासी रितेश पांडेय को गोसाईंगंज विधानसभा से रिकार्ड मतों से विजय दिलाने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय राय, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रत्यासी रितेश पांडेय मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संयोजन विधायक अभय सिंह के पिता जी बाबू भगवान बक्स सिंह ने किया।
प्रदेश महामंत्री संजय राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आज सम्मानजनक स्थिति में पंहुचा है, विपक्षी पुनः परिवारवाद भ्रष्टाचार करने को आतुर हैं इसीलिए जनता में भाजपा द्वारा संविधान बदलने की अफवाह फैला रहे हैं,लेकिन जनता समझदार है विपक्षियों की अफवाहों पर ध्यान नहीं दे रही है, उन्होंने कहा रितेश पांडेय नवजवान पढे लिखे युवा नेता हैं सदन में रितेश पांडेय का मनमोहक भाषण सुनकर प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी द्वारा रितेश पांडेय को पहले ही बधाई दी जा चुकी थी, बाद में भाजपा में शामिल होकर देश के विकास में सहयोग करने के आमंत्रण पर रितेश पांडेय भाजपा में शामिल हुए।
संजय राय ने कहा पहले गठबंधन से रितेश पाण्डेय सांसद बने थे लेकिन अब संजय निषाद ओपी राजभर अपना दल के सहयोग से भाजपा के सिंबल पर रितेश पाण्डेय सांसद बनने जा रहे हैं साथ ही गोसाईगंज विधानसभा के बड़े कद्दावर नेता का साथ मिला है अब रितेश पाण्डेय का भाजपा के सिंबल पर संसद जाना तय है।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा गोसाईंगंज की जनता की जबर्दस्त भीड़ बता रही है इस बार रितेश पांडेय भाजपा के सिम्बल पर सदन में जा रहे हैं, उन्होंने जनता से अपील किया रितेश पांडेय को भारी मतों के अंतर से विजय श्री दिला कर सदन भेजें, योगी और मोदी निश्चित ही इनको मंत्रिमंडल में स्थान देंगें जिससे न केवल गोसाईंगंज विधानसभा बल्कि अंबेडकरनगर लोकसभा का चहुंमुखी विकास संभव होगा।
सभा को संबोधित करते हुए रितेश पांडेय ने कहा वह ऐसे नेता नहीं हैं जो किसी को फर्जी मुकदमों में फंसायें या फिर उत्पीड़न करें, उन्होंने कहा सांसद रहते हुए उन्होंने सिर्फ विकास का कार्य किया गरीबों की आवाज को सदन तक पहुंचाने का कार्य का किया। उन्होंने भाजपा द्वारा गरीबों के हितों में किये गए कार्यों को विस्तार से बताया चाहे वह 5 किलो राशन की बात हो या फिर गैस सिलेंडर की या कोविड में दवाओं की व्यवस्था हो या फिर आर्थिक विकास के मामले में विश्व में भारत की स्थिति हो। उन्होंने कहा यूपी में 80 सीटों पर विजय दिलवाकर सभी को यूपी के महत्त्व को बता देने की जरूरत है !