भाजपा कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने पर उतरे ।
बीकापुर_अयोध्या।
बीकापुर नगर निगम चुनाव जोश से लबरेज भाजपा की युवा ब्रिगेड सोमवार को जब बीकापुर की सड़कों पर उतरी तो माहौल भगवा मय हो गया।
। नगर पंचायत बीकापुर में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राकेश पांडे राणा के पक्ष में माहौल बनाने उतरे स्थानीय विधायक अमित सिंह चौहान तथा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह को अपने बीच पाकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी जयकारों के साथ माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जनसंपर्क के इस महाअभियान में डॉ अमित सिंह चौहान, संजीव सिंह, शिव कुमार सिंह, दिनेश वर्मा , विवेक प्रताप सिंह “बंटी” ,राहुल सन्यासी जहां जनसंपर्क रैली का नेतृत्व कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवार डोर टू डोर मतदाताओं से समर्थन हासिल कर रहे थे।