भाकियू ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एडीएम को सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट - सतीश कुमार यादव अयोध्या
रुदौली तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश सचिव दिनेश दुवे की अगुवाई में समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एडीएम वित्त एंव राजस्व से मिलकर किसानों की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराते हुए पांच बिंदुओं पर आधारित एक ज्ञापन सौंपा।
भाकियू द्वारा दिए गए ज्ञापन में पेय जल की समस्या को दर्शाते हुए लिखा है कि ग्राम जरायल खुर्द में इंडिया मार्का हैंडपंप लगभग तीन महीने से आधा घण्टा नल चलाने के बाद पानी दे रहा है जिससे मोहल्ले के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं जबकि इसे बनवाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी सुविधा शुल्क मांग रहे हैं।
क्षेत्र के ग्राम सरैठा,जरायल खुर्द,जमुनिया मऊ सहित पूरे क्षेत्र में छुट्टा जानवरों की भरमार है वहीं शासन के आदेश के बाद भी अधिकारी कर्मचारी उदासीन हैं।ग्राम सरैठा के किसान हरिश्चन्द्र व जमुनियामऊ के राम प्रकाश ने क्षेत्र के दर्जनों किसानों पर सांड़ो द्दारा प्राण घातक हमले किये गए हैं उसके बाद भी वीडियो द्दारा उन गांवों के जानवरों को पकड़वाने की झूठी रिपोर्ट शासन को भेजी गई है जिससे किसान आक्रोशत हैं।तालाबों में अभी तक पानी न भरवाए जाने से पशु पक्षी व आमजनमानस पानी के लिए तरस रहा है।
स्वक्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालय का पैसा किसानों के खातों से ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधानों द्दारा निकाल लिया गया है जिसके अभी गड्ढ़े तक नही खोदे गए हैं जिससे ग्राम सरैठा,जमुनियामऊ व जरायल खुर्द सहित दर्जनों गांवों में शौचालय उपयोग में नहीं हैं।प्रधानमंत्री द्दारा संचालित किसान सम्मान निधि का पैसा अभी तक सभी किसानों के खातों में नही आया है उसे तत्काल दिलाया जाए।
भाकियू की इन समस्याओं को सुनकर एडीएम ने एडीओ पंचायत को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जाकर आज ही नल ठीक कराइये जिससे गांव में पेय जल की समस्या तुरन्त दुर हो।एडीएम ने कहा कि तालाबो में पानी भराने का आदेश दिया और छुट्टा जानवरों तत्काल गौशालाओं में भेजवाने का निर्देश दिया। सुलभ शौचालय न बनने पर काफी नाराजगी जताते हुए सभी किसानों के खाते में शीघ्र ही किसान सम्मान निधि भेजवाने का आदेश दिया तब जाकर किसान यूनियन के लोग शांत हुए।
एडीएम से मिलने वाले भाकियू प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव दिनेश दुवे,हरिश्चन्द्र पाण्डे,रामू विश्वकर्मा,राम प्रकाश,भोला सिंह,मुन्ना सिंह,राम कुमार व उत्तम कुमार वर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216