भाकियू ने डीआरएम लखनऊ को घेरा, डीआरएम ने दिया रास्ता खुलवाने का तत्काल आदेश

लखनऊ
IMG 20190928 WA0025 - भाकियू ने डीआरएम लखनऊ को घेरा, डीआरएम ने दिया रास्ता खुलवाने का तत्काल आदेश✍नितेश सिंह, लखनऊ
  • भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दुबे के नेतृत्व में डीआरएम उत्तर रेलवे लखनऊ कार्यालय का घेराव कर 6 सूत्रीय ज्ञापन डीआरएम संजय त्रिपाठी को सौंपा।
  • रुदौली रेलवे स्टेशन की क्रॉसिंग पर बन रहे हो ओवर ब्रिज की वजह से रुदौली भेलसर मार्ग को बंद कर दिया जिससे बीमार मरीज स्कूली बच्चे गर्भवती महिलाएं व्यापारियों किसानो आदि को 10 किलोमीटर दूर से आना जाना पड़ता था जिसको लेकर किसानों आम जनता काफी आक्रोश था।
  • प्रदेश सचिव श्री दुबे ने डीआरएम से मांग की सर्विस रोड ओवरब्रिज बनने से पहले अगल-बगल सर्विस रोड मनाया जाता है लेकिन रुदौली क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज के अगल-बगल सर्विस रोड अभी तक पूरा नहीं बनाया गया है जिससे मार्ग अवरुद्ध है रेलवे प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी है।
  • रुदौली स्टेशन पर फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस का ठहराव किया जाए स्टेशन पर पेयजल की असुविधा है इंडिया मार्का हैंड पंप बंद है साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है शौचालय बंद पड़े हैं ,