✍नितेश सिंह, अयोध्या
- ग्राम सभा तहसीनपुर को भारतीय किसान यूनियन के नेता अनूप पाण्डेय (नकुल) तथा और गाँव के कई युवाओं के द्वारा अपने ग्राम सभा तहसीनपुर को सेनेटाइज किया। और और इस कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से निजात दिलाने के लिए गांव वासियों से अपील भी की।
- आप लोग घर से बिना काम बाहर न निकले और अगर निकले तो मास्क लगाकर निकले और उन्होंने ये भी कहा कि अपने ग्राम सभा मे निरतंर गरीबो की मदद किया जाएगा और किसी भी तरीके की परेशानी नही होने दिया जाएगा।
- इस अवसर पर सोनू सोनी, नंदन पाण्डेय, गोलू मिश्रा, अमरजीत, रामजी गुप्ता, चंदन मिश्रा आदि कई लोगो ने सेनेटाइज कराने में भरपूर मदद की।