भाकियू की मासिक बैठक संपन्न पेट्रोल डीज़ल के बढे दाम व् विधुत दर बढ़ाने का हुआ विरोध

रुदौली - अयोध्या

IMG 20190710 WA0003 - भाकियू की मासिक बैठक संपन्न पेट्रोल डीज़ल के बढे दाम व् विधुत दर बढ़ाने का हुआ विरोध

रुदौली/अयोध्या

  • पेट्रोल व् डीज़ल के बढे दाम वापस लिए जाये,बिजली के बढ़ाये गए दर वापस लिए जाये,छुट्टा जानवरो को उचित स्थान पर भेजा जाए।यह बातें भाकियू की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश दूबे ने कही।
  • श्री दूबे ने आगे कहा कि रूदौली के मुख्य मार्गो पर डग्गा मार वाहन सवारियों को भूसे की तरह भर कर मनमाना पैसा वसूल रहे है। वाहन चालकों द्वारा किराया दर की सूची भी नहीं लगाई गई है।
  • तहसील अध्यक्ष भोला सिंह ने आरोप लगाया कि रूदौली की पुलिस व् परिवहन विभाग की मिली भगत से किसानों का शोषण किया जा रहा है।कई गांव में बिना शौचालय का निर्माण कराये ही पैसा निकाल लिया गया है।
  • बैठक में वृद्धावस्था,विधवा,विकलांग पेंशन के फार्म सेक्रेटरी द्वारा आन लाइन कराए जाने सहित किसान सम्मान निधि तत्काल दिए जाने की मांग की गयी।बैठक में उत्तम वर्मा,रमाकांत मिश्रा, सहजराम,बंशीलाल,मैकू,शांति,सुनीता,रामकला,कोयला,राम मनोहर सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

1 thought on “भाकियू की मासिक बैठक संपन्न पेट्रोल डीज़ल के बढे दाम व् विधुत दर बढ़ाने का हुआ विरोध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *