images 23 - भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम।

भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश

भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम।

images 23 - भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम।

सुल्तानपुर_उत्तर प्रदेश।

सुल्तानपुर जिले के अखंड नगर क्षेत्र में एक ही परिवार के दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्र ने सोमवार को बताया कि अखंडनगर थाना क्षेत्र के सजमपुर राजभर बस्ती गांव निवासी संजय कुमार राजभर की बेटी मुस्कान (आठ) और बेटा बीरू (छह) रविवार को बकरी चराने गए थे। मिश्र ने बताया कि दोनों घर लौटते समय शाम को तालाब में नहाने चले गए जहां दोनों डूब गए। उन्होंने बताया कि शाम को बच्चों के घर वापस नहीं आने पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की तो तालाब के पास दोनों के कपड़े मिले। पुलिस अधिकारी के अनुसार तालाब में दोनों की तलाश शुरू हुई और काफी देर बाद दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 बच्चों के परिजनों ने पोस्ट-मॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है। थाना प्रभारी अखण्डनगर, संतोष कुमार सिंह व ग्राम प्रधान की उपस्थिति में शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *