विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण से रौज़ागांव शुगर मिल गन्ना पेराई सत्र का हुआ शुभारम्भ

रुदौली - अयोध्या
BeautyPlus 20191125083446699 save - विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण से रौज़ागांव शुगर मिल गन्ना पेराई सत्र का हुआ शुभारम्भ✍नितेश सिंह, ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
  • बलरामपुर चीनी मिल लि0 यूनिट रौज़ा गांव के पेराई सत्र 2019-20 शुभारम्भ रविवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ आचार्य पण्डित रमोज चतुर्वेदी(वत्स),यूनिट हेड निष्काम गुप्ता व् अतिरिक्त महाप्रबंधक(यांत्रिक)मनोज त्रिपाठी द्वारा कराया गया।पेराई सत्र का शुभारम्भ ज़िलाधिकारी अनुज कुमार झा,उपगन्ना आयुक्त परिक्षेत्र अयोध्या हरपाल सिंह,ज़िला गन्ना अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह,उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेन्द्र यादव व् क्षेत्रीय विधायक राम चन्दर यादव द्वारा किया गया।Screenshot 20191125 083108 Video Player - विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण से रौज़ागांव शुगर मिल गन्ना पेराई सत्र का हुआ शुभारम्भ
  • चीनी मिल के हेड निष्काम गुप्ता ने कृषकों से अनुरोध किया कि वे चीनी मिल को साफ सुथरा व् ताज़ा गन्ना ही आपूर्ति करे।जिस प्रजाति की पर्ची प्राप्त हो उस पर्ची पर उसी प्रजाति का गन्ना आपूर्ति करे।उन्होंने कहा कि चीनी मिल द्वारा विगत वर्ष से ही मिलगेट व् बाहय क्रय केंद्रों पर एसएमएस के माध्यम से भी तौल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।जिन कृषकों के पास साफ्ट वेयर के माध्यम से जिस मोबाइल पर एसएमएस आया है वोह मोबाइल अथवा पहचानपत्र (आधार कार्ड,मतदाता पहचानपत्र,बैंक पासबुक) की फोटोकापी दिखाकर गन्ना तौल करा सकते हैं।Screenshot 20191125 083217 Video Player - विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण से रौज़ागांव शुगर मिल गन्ना पेराई सत्र का हुआ शुभारम्भ
  • मिल महाप्रबंधक गन्ना इक़बाल सिंह ने गन्ना किसानों से अनुरोध किया कि शरदकालीन गन्ना बुआई में उन्नतशील,अगेती व् अधिक पैदावार देने वाली गन्ना प्रजातियों के गन्ने की बुआई करे।जिन कृषकों के पास गन्ना बीज उपलब्ध नहीं है।उन्हें चीनी मिल द्वारा गन्ना बीज भी उपलब्ध कराया जा रहा है।उन्होंने बताया कि जिन कृषकों के पास बेसिक कोटा/सट्टा से अधिक गन्ना है उनके लिए अतिरिक्त गन्ने की आपूर्ति हेतु शीघ्र ही व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।Screenshot 20191125 083120 Video Player - विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण से रौज़ागांव शुगर मिल गन्ना पेराई सत्र का हुआ शुभारम्भ
  • इस अवसर पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक संजय सिंह,सचिव गनौली अनिल कुमार,अध्यक्ष सहकारी गन्ना विकास समिति महाराज बक्स सिंह,दरियाबाद मैकू लाल यादव,कमलकान्त द्वेदी,उपमहाप्रबंधक(कार्मिक)जितेंद्र कुमार सिंह,सहायक महाप्रबंधक(वाणिज्य)राजीव कुमार श्रीवास्तव,अतिरिक्त महाप्रबंधक(पावर प्लांट)मुकेश मित्तल,अतिरिक्त महाप्रबंधक(उत्पादन)पंकज शाही,सहायक महाप्रबंधक(गन्ना)अजय कुमार सिंह बघेल,मुख्य गन्ना प्रबंधक हरदयाल सिंह,वरिष्ठ उपगन्ना प्रबंधक विकास सिंह,अनिल कुमार शुक्ला,उपेंद्र कुमार पाठक,अजीत कुमार राय,प्रमोद कुमार सिंह,कोतवाल विश्वनाथ यादव,थानाध्यक्ष पटरंगा संतोष कुमार सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख दृगपाल सिंह,रत्नेश सिंह मिंटू,मो0 मुस्लिम,मुशीर अहमद,बृजकिशोर पाण्डेय,चंद्रेश सिंह,बबलू सिंह,नरेन्द्र सिंह,बृजराज सिंह आदि मौजूद रहे।Screenshot 20191125 083031 Video Player - विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण से रौज़ागांव शुगर मिल गन्ना पेराई सत्र का हुआ शुभारम्भ

गन्ना वाहनो के लिए रहेगा रोड डाइवर्जन…..राम चन्द्र यादव

  • रूदौली से राष्ट्रीय राजमार्ग तक जाने वाले सभी मार्ग जर्जर है तो गन्ना किसानों का गन्ना मिल तक कैसे जायेगा।इस सवाल के जवाब में विधायक राम चन्दर यादव ने बताया कि पेराई सत्र का शुभारभ होने पर गन्ना किसानों को मिल तक गन्ना ले जाने दिक्कत न हो इसके रोड डाइवर्जन किया गया है।
  • उन्होंने बताया कि अमानीगंज रोड की ओर से आने वाले गन्ना वाहन ऐहार,मीसा गौहन्ना होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग से मिल पहुंचेंगे और बाबा बाजार रोड से आने वाले गन्ना वाहन नरौली होते हुए व् बीच के वाहन आजादनगर नरौली होते हुए रौज़ा गांव राष्ट्रीय राजमार्ग से मिल तक पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही रूदौली से राष्ट्रीय मार्ग पहुँचने वाले अन्य मार्ग भी दुरुस्त हो जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *