भदरसा नगर पंचायत अध्यक्ष राशिद खान पर एक्शन,असलहे का लाइसेंस होगा निरस्त, घर पर नोटिस लगाई गई।

अयोध्या।
अयोध्या में गैंगरेप पीड़िता को धमकी देने के मामले में भदरसा नगर पंचायत के अध्यक्ष राशिद खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उनके असलहों के लाइसेंस निरस्त हो सकते हैं। जिला प्रशासन ने नगर पंचायत अध्यक्ष के घर पर कारण बताओं नोटिस चस्पा किया है। इसमें 29 अगस्त तक उन्हें जवाब देने के लिए कहा गया है।अयोध्या पुलिस की टीम ने सोमवार दोपहर राशिद खान के घर पर नोटिस चस्पा किया है। इसमें लाइसेंसी शस्त्र को जमा करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही नोटिस का जवाब भी 29 तारीख तक प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।इससे यह कयास लगाए जा रहे है कि नाबालिग को धमकाने के मामले में सपा नेता व भदरसा नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही है।अयोध्या के भदरसा रेप केस में पीड़ित को धमकाने के मामले में आरोपी नगर पंचायत अध्यक्ष तथा सपा नेता की अग्रिम जमानत याचिका को न्यायालय खारिज कर चुका है। तथा आरोपियों को स्थानीय थाने पर तीन दिन के अंदर उपस्थित होकर विवेचना में सहयोग देने का आदेश दिया था।