भदरसा दुष्कर्म कांड में पैथोलॉजिस्ट के बयान दर्ज।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के भदरसा क्षेत्र में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मेडिकल जांच करने वाले पैथोलॉजिस्ट डॉ. आशाराम का बयान विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट प्रथम की अदालत में बृहस्पतिवार को दर्ज किया गया।
अभियोजन पक्ष से पेश किए गए साक्षी संख्या-7 डॉ. आशाराम के बयान के बाद अगली सुनवाई के लिए न्यायाधीश ने 24 फरवरी की तिथि नियत की है। मामले में पीड़िता, उसकी मां, प्रधानाध्यापिका, महिला चिकित्सक, आरोपी राजू खान का स्वास्थ्य परीक्षण करने वाले डॉक्टर के बयान की कार्यवाही पहले ही पूर्ण हो चुकी है।