भदरसा कांड में एक और सिपाही निलंबित।
पूराकलंदर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा की एक मोहल्ले की 12 वर्षीया बालिका के साथ गैंगरेप के मामले में थाना अध्यक्ष, भदरसा पुलिस चौकी प्रभारी को निलंबित किए जाने के बाद शनिवार देर शाम एक और सिपाही को निलंबित कर दिया गया।
क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि शासन के निर्देशन में भदरसा गैंगरेप रेप कांड के मामले में हीला हवाली बरतने वाले पुलिस कर्मियों सहित समूचे प्रकरण की जांच अलग-अलग तीन टीमों से कराई जा रही है। जिसमें थाना अध्यक्ष पूरा कलंदर रतन कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी भदरसा अखिलेश गुप्ता शुक्रवार को ही निलंबित कर दिया गया था।
जांच कर्ताओं की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस चौकी भदरसा भरतकुंड में तैनात रोहित यादव नामक सिपाही को भी निलंबित कर दिया गया है।