भटक रही किशोरी के प्रति पुलिस ने दिखाई मानवीय संवेदना।
बीकापुर।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अपने परिजनों की प्रताड़ना से पीड़ित होकर भटक रही करीब 15 वर्षीय किशोरी के प्रति पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार तिवारी द्वारा संवेदना दिखाते हुए कोतवाली पुलिस को भेजकर अपने संरक्षण में लिया गया। कोतवाली क्षेत्र के देवासिया पारा निवासी एक 15 वर्षीय किशोरी सोमवार शाम को घर से करीब 7 किलोमीटर दूर बीकापुर कस्बे में सीएचसी गेट के पास रोते हुए पहुंची। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा किशोरी को बैठाया गया और पुलिस क्षेत्राधिकारी को सूचना दी गई है।
सीओ द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया और मौके पर उसके पास भेजा गया। मौके पर टीम के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय को किशोरी द्वारा रो-रोकर आपबीती बताई , उसने बताया कि उसके परिजनों द्वारा उसे मारा-पीटा जाता है। जिससे वह काफी परेशान है। पुलिस टीम द्वारा परेशान किशोरी को अपने साथ कोतवाली ले जाया गया। देर शाम किशोरी के परिजनों को बुलाया और बिटिया को परेशान ना करने की चेतावनी देकर अपने वाहन से घर छुड़वाया गया।