1688235381567 - ब्यूटी पार्लर पर काम सीखने आ रही 16 वर्षीय किशोरी लापता, अपहरण का केस दर्ज ।

ब्यूटी पार्लर पर काम सीखने आ रही 16 वर्षीय किशोरी लापता, अपहरण का केस दर्ज ।

बीकापुर - अयोध्या

ब्यूटी पार्लर पर काम सीखने आ रही 16 वर्षीय किशोरी लापता, अपहरण का केस दर्ज ।

1688235381567 - ब्यूटी पार्लर पर काम सीखने आ रही 16 वर्षीय किशोरी लापता, अपहरण का केस दर्ज ।

बीकापुर_अयोध्या।

बीकापुर नगर पंचायत क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर पर काम सीखने आ रही 16 वर्षीय किशोरी के लापता हो जाने के मामले मे कोतवाली पुलिस ने ब्यूटी पार्लर संचालिका सहित तीन लोगों के विरुद्ध धारा 363 आईपीसी अपहरण का मामला दर्ज किया है। घटना करीब डेढ़ महीने पूर्व घटित हुई है।

images 3 1 - ब्यूटी पार्लर पर काम सीखने आ रही 16 वर्षीय किशोरी लापता, अपहरण का केस दर्ज ।

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित का आरोप है कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री बीकापुर कोतवाली अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र के बिलारी माफी तिराहे पर संचालित एक ब्यूटी पार्लर पर काम सीखने आती थी। वहीं पर ब्यूटी पार्लर संचालिका से दोस्ती हो गई।  ब्यूटी पार्लर पर ब्यूटी पार्लर संचालिका के बुआ का पुत्र विनोद कुमार निवासी गंगाराम का पुरवा सरेठी थाना पुराकलंदर भी अक्सर अपने दोस्त ज्ञानदास निवासी मरूई सहाय सिंह कोतवाली बीकापुर के साथ ब्यूटी पार्लर पर आता जाता रहता था। उनकी नाबालिग पुत्री 15 मई को लापता हो गई। आरोपी विनोद कुमार उनकी नाबालिग पुत्री को कहीं लेकर भाग गया है। जिसमें ब्यूटी पार्लर संचालिका और ज्ञान दास की भी साजिश है। आरोपियों ने मिलकर उनकी पुत्री को विनोद कुमार के साथ किसी अज्ञात स्थल पर भेज दिया है। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। लोक लाज भय के चलते अभी तक अपनी पुत्री की तलाश करता रहा लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। आरोपी और लापता किशोरी अलग-अलग समुदाय के बताए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *