ब्यूटीशियन ट्रेनर से कार की टक्कर, नवविवाहिता गंभीर घायल, एक आरोपी फरार।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के सिहोरिया चौराहे पर गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सिहोरिया गोसाई का पुरवा की रहने वाली 22 वर्षीय शिवानी कोरी स्कूटी से घर लौट रही थीं। इसी दौरान सामने से आ रही एक अनियंत्रित कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही पीआरबी और हैदरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। घायल शिवानी को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारा राम हैदरगंज ले जाया गया। वहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी और कार को अपने कब्जे में ले लिया है। ग्रामीणों के अनुसार, कार में सवार एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। शिवानी हैदरगंज बाजार में ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग देती हैं और उनकी शादी 6 मार्च को हुई थी। थानाध्यक्ष विवेक राय ने बताया कि दोनों वाहन जब्त कर लिए गए हैं और शिकायती पत्र मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।