बोलेरो की टक्कर से साइकिल सवार घायल, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

बाबाबाजार - मवई

images 13 1 - बोलेरो की टक्कर से साइकिल सवार घायल, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

✍प्रभांशु श्रीवास्तव बाबा बाजार, मवई

  • मवई थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा बाजार चौराहे पर बीते 19 दिसंबर गुरुवार की शाम बोलेरो की टक्कर से एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे बाबा बाजार चौकी प्रभारी ने तत्काल उसे अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रिफर कर दिया। जहां कल उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई उस का पार्थिव शरीर कल जैसे ही गांव पहुंचा घर में कोहराम मच गया।
  • चौकी प्रभारी सुनील कुमार मौर्या ने बताया कि ग्राम झखरा ताल मजरे मत्था नेवादा निवासी रामू (28) पुत्र राजेश कुमार गुरुवार की दोपहर घर से साइकिल से बाबा बाजार चौराहा जा रहा था। जब वह बाबा बाजार स्थित विद्युत उपकेंद्र के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रही एक बोलेरो ने सायकिल सवार को टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया व लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मृत्यू हो गई। तथा उसकी सायकिल भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद चालक बोलेरो खड़ी कर भाग निकला।
  • चौकी प्रभारी ने बताया कि बोलेरो को हमने अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से कल तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है बोलेरो चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *