Ayodhya 10 oct 22 5 - बोलेरो की टक्कर से महिला सफाई कर्मी मौत

बोलेरो की टक्कर से महिला सफाई कर्मी मौत

मिल्कीपुर-अयोध्या

बोलेरो की टक्कर से महिला सफाई कर्मी मौत|

Ayodhya 10 oct 22 5 - बोलेरो की टक्कर से महिला सफाई कर्मी मौत

मॉर्निंग वॉक पर निकली सफाई कर्मी रामदुलारी को अज्ञात बोलेरो ने मारी टक्कर उपचार के दौरान हुई मौत।प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा कुमारगंज के खंडासा मोड़ निवासिनी सफाई कर्मी 32 वर्षीय रामदुलारी पत्नी जगदेव गुप्ता बीते रविवार की भोर गिरजा मोड़ से मां जालपा भवानी की ओर प्रतिदिन की तरह मॉर्निंग वॉक पर अपने पति जगदेव गुप्ता व अपने 2 वर्षीय पुत्र के साथ निकली थी।
जैसे वे जालपा भवानी माता स्थान के निकट पहुंची ही थी कि अज्ञात बोलेरो ने इतना जबरदस्त टक्कर मारा की मौके पर ही बेहोश हो गई पति जब तक कुछ समझ पाता तब तक अज्ञात बोलेरो चालक बोलेरो लेकर रफूचक्कर हो गया। किसी तरीके से पति जगदेव गुप्ता ने आनन-फानन में उपचार कराने के लिए अपनी पत्नी को 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज ले गए जहां पर डाक्टरों ने प्रथम उपचार करते हुए हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई मृतका के पेट में 7 माह का बच्चा भी पल रहा था।
मृतक रामदुलारी मिल्कीपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत मितौरा डफलपुर गांव में सफाई कर्मचारी के रूप में तैनात थी, सोमवार को सफाई कर्मी ब्लॉक अध्यक्ष उदय प्रताप यादव एवं एडीओ पंचायत सुरेंद्र कुमार राव की अगुवाई में शोक सभा का आयोजन किया गया ।शोक सभा में सभी ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मी पहुंच कर मृतका के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की कि मेरे साथी को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। इस मौके पर ब्लॉक महामंत्री राज कुमार यादव, कोषाध्यक्ष राम कुमार समेत समस्त सफाई कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *