images 3 12 - बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 12 केन्द्र व्यवस्थापकों को डीआईओएस ने जारी किया नोटिस।

बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 12 केन्द्र व्यवस्थापकों को डीआईओएस ने जारी किया नोटिस।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 12 केन्द्र व्यवस्थापकों को डीआईओएस ने जारी किया नोटिस।

images 3 12 - बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 12 केन्द्र व्यवस्थापकों को डीआईओएस ने जारी किया नोटिस।

अयोध्या।

अयोध्या जिले में बोर्ड परीक्षा के पहले दिन सचल दल द्वारा किए गए निरीक्षण में तमाम विसंगतियां और गड़बड़ी पाए जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश कुमार आर्या ने गुरुवार देर रात 12 केन्द्र व्यवस्थापकों को नोटिस जारी की है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज उसरु अमौना और मनीराम यादव इंटर कॉलेज मजनाई मिल्कीपुर को चेतावनी के साथ नोटिस जारी की है। डीआईओएस की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि पहले दिन की बोर्ड परीक्षा में सचल दल के निरीक्षण के दौरान जिस विषय की परीक्षा थी उसी विषय के कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगी मिली। सीटिंग प्लान मिश्रित करते हुए परीक्षा संपादन नहीं पाया गया, मेन गेट के अतिरिक्त अन्य रास्तों को शील्ड पैक नहीं किया गया था। जिससे परीक्षा की सुचिता, पवित्रता में कठिनाई हो सकती है। निर्देश दिए गए हैं कि तत्काल स्पष्टीकरण उपलब्ध करा दे अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। 

वहीं पर सीसीटीवी की निरन्तरता में विलम्ब समेत अन्य कारणों को लेकर गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,मवई कला हैरिंग्टनगंज, श्री दद्दन प्रसाद माता देवी इंटर कॉलेज, भिटारी बाबा रैनापुर, राजदत्त शुक्ला इंटर कॉलेज सरौली मिल्कीपुर, रामेश्वर सिंह इंटर कॉलेज दलपतपुर, श्री लाला राम आदर्श इंटर कॉलेज रुदौली, सेनानी जगमोहन सिंह स्वर्ण जयंती इंटर कॉलेज मिर्जापुर निमौली, ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर सरधा, श्री राम वल्लभा इंटर कॉलेज ड्योढ़ी, पृथ्वीराज चौहान इंटर कॉलेज बरवा मोतीनगर, महाराणा प्रताप सिंह बालिका इंटर कॉलेज रामदासपुर बीकापुर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *