बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे, क्षेत्र की समस्याओं को लेकर धरना देने जाते समय विधायक अभय सिंह गिरफ्तार |
लखनऊ 14 सितंबर।
आज बेरोजगारी ,किसानो के मुद्दो, क्षेत्र की समस्याओ ,मरीजो के इलाज आदि मुद्दो को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यालय से निकलकर विधानसभा धरना देने जाते समय गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह हुए गिरफ्तार।
सपा की बुधवार सुबह 11 बजे विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना देने की योजना थी. इसके मद्देनजर धरना स्थल और पार्टी के विक्रमादित्य मार्ग स्थित मुख्यालय पर सुरक्षा के कड़े इंतजााम किए गए थे. सपा ने कहा कि पार्टी के कई विधायक और नेता पार्टी कार्यालय से विधानसभा की तरफ निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें विधान भवन जाने से रोक दिया. संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया ने पत्रकारों से कहा कि विधान भवन के आसपास धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं है, जिसके चलते प्रदर्शनकारियों को वहां जाने से रोका जा रहा है और उन्हें धरना स्थल इको गार्डन ले जाया जा रहा है, समाजवादी पार्टी का यह प्रस्तावित धरना 14 से 18 सितंबर तक होना है. 19 सितंबर से उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है.