बेमौसम बरसात से गेहूं और सब्जी की फसल को हुआ नुकसान।

बीकापुर।
मौसम में हुए परिवर्तन और रविवार के बाद सोमवार शाम को हवा के साथ हुई तेज बरसात के कारण किसानों के गेहूं तरबूज, खरबूजा, केला और सब्जियों की फसल को नुकसान हुआ है। अभी कुछ किसानों के गेहूं की फसल की खड़ी फसल की कटाई बाकी है। कुछ किसानों की फसल खेत और खलिहान में मड़ाई के लिए रखी गई है। बरसात होने के चलते गेहूं की फसल पूरी तरह भीग गई है। कुछ स्थानों पर ओले भी पड़े हैं। बेमौसम बरसात के चलते सब्जियों की फसल को भी नुकसान हुआ है। जबकि गन्ने की फसल को फायदा हुआ है। सब्जी बेल्ट नगर पंचायत के बिलारी माफी, सेमरा आदि गांव में बरसात के चलते टमाटर, कद्दू, खीरा सहित अन्य सब्जियों की फसल को नुकसान हुआ है।