ऋषभ पंत ने तूफानी शतक बेन स्टोक्स को दिया जवाब तुम शेर तो हम बब्बर शेर बन जाएंगे।
बर्मिंघम, 1 जुलाई : टेस्ट मैच शुरू होने से पहले एक बात कही थी हम वैसा ही खेलेंगे पैसा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलकर दिखाया था हम इतनी ही आक्रमक क्रमांक होंगे इतना न्यूजीलैंड के खिलाफ हूं जिसकी वजह से हम को 3-0 से जीत मिली।
इंग्लैंड न्यूजीलैंड के खिलाफ कितने आक्रमक थे कि उन्होंने किसी भी मौके पर या जाहिर नहीं होने दिया किया टेस्ट मैच चल रहा है वह 20-20 के अंदाज में बैटिंग कर रहे थे चाहे जॉनी बेयरस्टो या बेन स्टोक्स इन खिलाड़ियों में ताबड़तोड़ अंदाज दिखाइए जिसमें रूट का नजाकत भरा साथ सोने पर सुहागा था
बेन स्टोक को मिल गया जवाब
इंग्लैंड के कोच पूर्व कीवी खिलाड़ी बैंड अर्नाकुलम है जिन्होंने बेनस्टॉक के साथ मिलकर टेस्ट क्रिकेट का एक नया ब्रांड दुनिया के सामने पेश किया ऐसे में स्टोक्स ने भारत के खिलाफ हुंकार भरी मारा क्रिकेट वैसा ही रहेगा जैसे दर्शकों को पसंद है हम क्रिकेट नहीं खेलेंगे जैसा खेलते हैं बल्कि हम उसको वैसा बनाएंगे जैसा लोग चाहते हैं तकलीफ में छक्कों की झमाझम और गेंद खूब मार्क 8 जिसकी चलते दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा
अंग्रेजों के वार पर हुआ पलटवार
टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही थी लेकिन पांचवें टेस्ट से पहले अंग्रेज अपने इन्हीं तूफानी तेवरों के चलते पूरी भी दावेदार थे लेकिन बेन स्टोक ने एक बात और कही थी कि हम जानते हैं भारत पूरी तरह लगती टीम है यहां अलग किस्म का क्रिकेट खेला जाएगा ऋषभ पंत ने यह साबित कर दिया है उनकी बल्लेबाजी देखकर हम लोग दंग रह गए जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की
पांच विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाकर टीम इंडिया संकट में संघर्ष करती नजर आ रही थी
पंत ने एक ऐसे समय टेस्ट में अपना पांचवां शतक लगाया है जब भारतीय टीम 5 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाकर संघर्ष करती नजर आ रही थी पंत ने ने बल्ले से अच्छा जौहर दिखाया और भारत देखते ही देखते देर तो फिर 200 और रविंद्र जडेजा के साथ जबरदस्त शतकीय साझेदारी पूरी कर ली और देखते ही देखते भारत इस मैच में फिर बराबरी पर आ गया रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत के बीच 200 रनों से अधिक की साझेदारी हुई
पंत ने केवल 89 गेंदों में अपनी शतक पूरा किया
पंत ने अपनी पारी के शुरू से ही तीव्र स्पष्ट कर दिए थे उनको विदेशी धरती पर तूफान पारियां खेलने के लिए जाना जाता है इस बार उन्होंने वही काम किया ढीली गेंदों को कतई बख्शा नहीं जबकि कुछ बढ़िया बॉल पर आगे बढ़कर तेज प्रहार किए हुए बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच के खिलाफ खासतौर पर अधिक आक्रामक दिखे सच यह है कि नीच के चलते पंत के स्कूल में नई उड़ान मिली जब पंत 90 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने लीच नहीं बख्शा वे लगातार रन बनाते रहे
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More
जिला अस्पताल में शुरू होगी डिजिटल पेमेंट की सुविधा। अयोध्या। अयोध्या जिला अस्पताल अयोध्या में… Read More
पुत्र की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल। अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर जिले के… Read More
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने किया फार्मा इवैल्यूएशन पर मंथन। अयोध्या। अयोध्या… Read More
आतंकवाद के खिलाफ चौक में निकाला कैंडल मार्च। अयोध्या। अयोध्या जिले में पहलगाम में 22… Read More
आकाशीय बिजली गिरने से बालिका की मौत। हैदरगंज _अयोध्या। अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र… Read More