बेटी की विदाई के दौरान मां को आया हार्टअटैक, मौत।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को बेटी को बिदा करते समय मां को हार्टअटैक आ गया। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जिस घर में कुछ समय पहले ढोल नगाड़ों के साथ बिदाई के गीत गाए जा रहे थे। वहां मातम पसर गया। बेटी भी रोटी बिलखती मायके से ससुराल चली गई है।
मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के अमिलिया सिकरा गांव का है। यहां बुधवार को जयराम शर्मा के बेटी अर्चना की बारात आई थी। यहां हंसी खुशी सारे वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। गुरुवार की सुबह जब बेटी को बिदाई के लिए लाया गया, इसी बीच दुल्हन की मां नन्हका (65) चक्कर खाकर गिर पड़ी। आनन-फानन में परिजन नन्हका को लेकर सीएचसी जयसिंहपुर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।