अयोध्या। अयोध्या जिले के थाना महराजगंज क्षेत्र की पुलिस चौकी पूराबाजार अन्तर्गत मड़ना चौराहे पर बुधवार सुबह 8 बजे के आसपास एक बेकाबू डंपर की चपेट में आकर एक छात्र की मौत हो गई। दुर्घटना हुई जब छात्र कालेज जाने के लिए बस पकड़ने चौराहे पर पहुंचा था। तभी विपरीत दिशा से आ रहे डंपर की चपेट में आ गया। बताया जाता है रामपुर पुआरी निवासी आदित्य सिंह अंश कक्षा 11 का छात्र था। चौकी प्रभारी पूरा बाजार आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मड़ना चौराहे पर अनियंत्रित डंपर की चपेट में आ जाने से आदित्य उर्फ अंश (पुत्र) वीरेंद्र कुमार सिंह के सिर पर गंभीर चोट आई। तत्काल CHC पूरा बाजार पहुंचाया गया जहां चिकित्सक डॉ प्रवीन कुमार मौर्य ने आदित्य सिंह को मृत्यु घोषित कर दिया। शव का पंचनामा कराके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि डंपर का ड्राइवर तथा डंपर पुलिस के कब्जे में है। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। दुर्घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचकर भाजपा नेता भगवान बक्श सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मराज, शिक्षक नेता विश्वनाथ सिंह व नरेंद्र सिंह ने परिवार वालों को ढांढस दिलाया।