बुजुर्ग ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत।
बीकापुर।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के असरेवा गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग की जहरीले पदार्थ के सेवन करने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि बुजुर्ग मिश्रीलाल द्वारा बुधवार की रात अज्ञात कारणो से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया गया। हालत गंभीर होने पर रात करीब 2 बजे परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले गए। जांच पड़ताल के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। और मेमो द्वारा सूचना कोतवाली भेज दिया।
अस्पताल पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा परिजनों से पूछताछ के बाद पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहरीले पदार्थ के सेवन से बुजुर्ग की हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया।