बुजुर्ग की हत्या कर फरार हुए आरोपी गिरफ्तार चढ़े पुलिस के हत्थे।

पटरंगा - रुदौली
20200404 121713 - बुजुर्ग की हत्या कर फरार हुए आरोपी गिरफ्तार चढ़े पुलिस के हत्थे।✍महेंद्र कुमार संवाददाता, पटरंगा
  • पटरंगा थाना क्षेत्र के जैनाबाद गांव में बुधवार को हुई कृष्ण मौर्या हत्याकांड के चारो आरोपियों को पटरंगा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।इन लोगों ने मामूली बात पर श्री कृष्ण की हत्या कर दी थी।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के बाद से ही पुलिस टीम लगातार हत्यारोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।जिसमें बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।अन्य आरोपी फरार चल रहे थे।
  • शुक्रवार को थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह हत्यारोपियों की तलाश में अपनी फोर्स के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा गोपनीय सूचना मिली कि मिंया का पुरवा ओवरब्रिज के पास वांछित अभियुक्तगण आलोक पुत्र शिवराम,संतराम व शिवराम पुत्रगण चौधरी कहीं जा रहा है।जानकारी प्राप्त होते ही पटरंगा थाना प्रभारी अपनी फोर्स लेकर मौक़े पहुँचकर अभियुक्त आलोक पुत्र शिवराम वर्मा संतराम व शिवराम पुत्रगण चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।
  • बता दे कि बुधवार को संतराम ,आलोक कुमार, अनंत राम व शिवराम आदि लोगो ने श्री कृष्ण मौर्य की मामूली विवाद के दौरान लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी थी।जिसमे अनन्त कुमार को बुधवार को ही पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया था।जो स्वयं को बचाने के लिए खुरपी से हमलाकर लहूलुहान हो गया था।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया था।
  • एसओ पटरंगा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सभी हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *