डाकू मलखान सिंह जिसने बीहड़ पर राज किया है। जिसकी गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग कांपते थे। पुलवामा आतंकी हमले से आहत पूर्व दस्यु सरगना मलखान सिंह ने कहा कि एमपी में 700 बागी बचे हैं अगर शासन चाहे तो बिना शर्त, बिना वेतन के हम अपने देश के लिए बार्डर पर मरने को तैयार हैं।
मलखान सिंह ने कहा कि हमसे लिखवा लिया जाए कि हम मारे जाए तो कोई जुर्म नहीं. बचा हुआ जीवन हम लगाने को तैयार हैं. अगर इसमें पीछे हट जाए तो नाम मलखान सिंह नहीं।