1677661210886 - बीटीसी छात्रा के अपहरण के मामले में मुकदमा हुआ दर्ज, छानबीन शुरू।

बीटीसी छात्रा के अपहरण के मामले में मुकदमा हुआ दर्ज, छानबीन शुरू।

अयोध्या आस-पास

बीटीसी छात्रा के अपहरण के मामले में मुकदमा हुआ दर्ज, छानबीन शुरू।

1677661210886 - बीटीसी छात्रा के अपहरण के मामले में मुकदमा हुआ दर्ज, छानबीन शुरू।

बीकापुर_अयोध्या ।

बीटीसी की एक छात्रा के रहस्यमय ढंग से लापता होने के मामले में पुलिस ने एक युवक के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज किया है।   कोतवाली क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 28 वर्षीय पुत्री बीटीसी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा है क्षेत्र के 1 प्राथमिक विद्यालय में वह 9 फरवरी से प्रशिक्षण ले रही है 17 फरवरी को विद्यालय से आने के बाद वह अपनी मां से चौरेबाजार ननिहाल जाने की बात कह कर करीब 3:30 बजे निकली और रात में 9:00 बजे उसने स्वयं के पहुंचने की सूचना दी, अगले दिन उसने घर वापस आने की सूचना दी और फोन बंद हो गया। 23 फरवरी को लगभग 5:00 बजे उसका फोन आया तो उसने बताया कि उसे हैदराबाद सिकंदराबाद स्टेशन पर उतारकर किसी मंदिर के नीचे गुफा में शहजाद खान नाम के आदमी के पास रखा गया है उसके मोबाइल सिम को तोड़ कर फेंक दिया गया है।   प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी शहजाद खान के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *