बीकापुर/अयोध्या
बीकापुर विधायिका शोभा सिंह चौहान ने आज तीन सड़कों का लोकार्पण किया उनके साथ विधायक प्रतिनिधि बीकापुर डॉक्टर अमित सिंह चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्री वास्तव, अमरीष पाण्डेय अजय, नन्द कुमार, बलराम पाठक, बिष्णु निषाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।लोकार्पण की गई सड़कें
1• श्री राम वल्लभा इंटर कालेज में पुरानी बिल्डिंग से नई बिल्डिंग तक खण्डजा का कार्य लम्बाई लगभग 315 मी
2• टंडवा में पक्की सड़क से गजाधर यादव के घर तक लगभग 165 मी लगभग इण्टर लाकिग का कार्य
3• बरई खुर्द में सड़क से रामू सिंह के घर तक खण्डजा का कार्य लम्बाई लगभग 170 मी