बीकापुर विकासखंड पर रोजगार मेले का हुआ आयोजन,खंड विकास अधिकारी एवं ब्लाक प्रमुख ने दिया प्रमाण पत्र।
बीकापुर_अयोध्या।
विकासखंड बीकापुर सभागार में बुधवार को बहुराष्ट्रीय कंपनी एसआईएस इंडिया लि द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में करीब 400 युवाओं द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर पद के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया। शारीरिक माप दण्ड के बाद 80 बेरोजगार युवाओं का चयन किया गया। और चयनित अभ्यार्थियों से पंजीकरण शुल्क जमा कराया गया। भारतीय अधिकारी ने बताया कि चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जायेगा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा एवं खंड विकास अधिकारी रशेष गुप्ता द्वारा चयनित युवाओं को शुभकामना देते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया गया। बीडीओ रशेष गुप्ता ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है। इस मौके पर एडीओ आईएसबी बद्रीनाथ पांडेय सहित अन्य ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे।