अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्र में कुछ दिन पहले दो दुकानों में हुई बड़ी चोरी का खुलासा कर दिया है। अमेठी जनपद के जगदीशपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोरी के तीन अंतर्जनपदीय आरोपियों को रिमांड पर लेकर चोरी का सामान बरामद किया है। बीते 12 अगस्त की रात पिकअप सवार चोरों द्वारा बीकापुर कस्बे में ओम प्रकाश गुप्ता की संचालित ऑटो पार्ट्स की दुकान का शटर काटकर गल्ले मे रखी 15000 रुपए की नगदी, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, मोटरसाइकिल का ट्यूब तथा टायर और मोबिल, लीटर का पांच गत्ता सहित मोबिल, मोटरसाइकिल का साकर रॉड गत्ता सहित हेलमेट चोरी करके उठा ले गए थे ।
इसी रात कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में हाईवे के किनारे संचालित मोहनलाल प्रजापति के ऑटो फ्लो बैटरी के दुकान का ताला तोड़कर भी पिकअप सवार चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। दोनों पीड़ित दुकानदारों द्वारा बीकापुर कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि चोरी की घटना के बाद चोरी का खुलासा के लिए उप निरीक्षकों के नेतृत्व में 4 पुलिस टीम का गठन किया गया था। सघन चेकिंग करते हुए आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जाने लगा तो पिकअप के साथ संदिग्ध आरोपियों की भी कुछ पहचान पाई गई। चेकिंग करते हुए कार्यवाही करने हेतु डीसीआर, सीसीआर, वाट्सअप आदि के माध्यम से आस-पास के थानों और, जनपदों मे चेकिंग करने के लिए अवगत कराया गया। जनपदों से लगातार सम्पर्क बनाने के पश्चात थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी द्वारा चेकिंग के दौरान आरोपी शादाब निवासी धमऊ थाना कुटहन जिला जौनपुर, नागेन्द्र उर्फ राजेन्द्र निवासी पिपरौल थाना सरपतहा जिला जौनपुर तथा प्रमोद कुमार वर्मा, निवासी गोविन्दरपुर थाना अखण्डनगर जिला सुल्तानपुर को चोरी के सामान के साथ पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर चोरी की घटना में शामिल तीन अन्य आरोपियों का नाम भी सामने आया, जो अभी फरार हैं।
अमेठी जिले के जगदीशपुर थाने में गिरफ्तारी के बाद बीकापुर कोतवाली द्वारा वारण्ट बी के माध्यम से आरोपियों को तलब कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है और चोरी गए अधिकांश समान की बरामदगी कर ली गई है।
चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More
वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More
पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More
परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More
कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More