बीकापुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की रही धूम।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धार्मिक श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बीकापुर कस्बा में पुलिस क्षेत्र अधिकारी कार्यालय के सामने बाल श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन में राधा एवं कृष्ण के जयकारे लगते रहे। यहां पंडाल में आकर्षक झांकी सजाई गई थी। पंडाल के पास भजन कीर्तन सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसी क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी डा राजेश तिवारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडे राना द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मे आयोजित भंडारे का फीता काटकर शुभारंभ किया। तथा भजन कीर्तन में शामिल हुए। कार्यक्रम से पूर्व श्री कृष्ण प्रतिमा पर धूप दीप दिखा माल्यार्पण कर धार्मिक कार्यक्रम की शुरूआत किया।
आयोजन मंडल द्वारा क्षेत्राधिकारी बीकापुर डा राजेश तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडे राना, सभासद बृजभूषण उर्फ राजन पांडे, व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता का माल्यार्पण कर तथा अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया।
धार्मिक भंडारे में तमाम श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक मंडल के अशोक मोदनवाल ने बताया कि पिछले कई बरसों से कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा बीकापुर कस्बे में पशु चिकित्सालय के पास सहित अन्य जगहों पर भी पंडाल सजाकर कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाई गई। सोमवार शाम को गाजे बाजे के साथ विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई। और पंडालो में स्थापित की गई मूर्तियों को नंदीग्राम भारत कुंड के पवित्र सरोवर में विसर्जन के लिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया गया।