1599472463alab - बीकापुर में तालाब में डूबने से किशोर की मौत:नहाने के लिए उतरा था, गहरे पानी में पहुंच गया, निकलने की कोशिश की लेकिन असफल रहा

बीकापुर में तालाब में डूबने से किशोर की मौत:नहाने के लिए उतरा था, गहरे पानी में पहुंच गया, निकलने की कोशिश की लेकिन असफल रहा

बीकापुर - अयोध्या
1599472463alab - बीकापुर में तालाब में डूबने से किशोर की मौत:नहाने के लिए उतरा था, गहरे पानी में पहुंच गया, निकलने की कोशिश की लेकिन असफल रहा
 जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में तालाब में स्नान करने गया किशोर डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के पातूपुर खास गांव निवासी दुर्गा प्रसाद शर्मा का बेटा अमन (15) गांव के पास स्थित तालाब किनारे गया था। उसके साथ गांव का ही उसका साथी कुंदन भी था। उसका साथी शौच के लिए दूसरी तरफ चला गया। इसी समय अमन नहाने के लिए तालाब में उतर गया।थोड़ी ही देर में वह गहरे पानी की तरफ चला गया और डूबने लगा। कुंदन ने देखा तो उसने बचाने के लिए तेज-तेज आवाज लगाना शुरू कर दिया। उधर अमन ने निकलने का काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहा। जब तक लोग पहुंचकर उसे बचाते तब तक वह डूब गया।
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद अमन को तालाब से बाहर निकाला और सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉ अनुराग गुप्ता ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *