306327699 818428302496233 1740290628130431561 n - बीकापुर में झपट्टा मार चोर सक्रिय

बीकापुर में झपट्टा मार चोर सक्रिय

बीकापुर - अयोध्या

बीकापुर में झपट्टा मार चोर सक्रिय|

306327699 818428302496233 1740290628130431561 n - बीकापुर में झपट्टा मार चोर सक्रिय

बीकापुर_अयोध्या |

साइकिल पर बाजार से घर जा रहे युवक के ऊपर झपट्टा मारकर बाइक सवार अज्ञात लोग मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए।
कोतवाली क्षेत्र के शिवनाथ मिश्र का पुरवा निवासी 20 वर्षीय युवक पंकज कुमार ने बताया कि बीती देर शाम बाजार से वह घर जा रहा था। रास्ते में चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के रामनगर पहलवान वीर बाबा के समीप प्रयागराज हाईवे पर बाइक सवार दो अज्ञात युवकों द्वारा अचानक झपट्टा मारा और मोबाइल छीन कर फरार हो गए। मोबाइल की कवर में 800 रुपया भी मौजूद था। पीड़ित द्वारा कोतवाली में शिकायत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *