IMG 20190803 080235 - बीकापुर बीडीओ ने ग्राम पंचायतों में बृहद वृक्षारोपण का किया शुभारंभ

बीकापुर बीडीओ ने ग्राम पंचायतों में बृहद वृक्षारोपण का किया शुभारंभ

Editor's Picks बीकापुर - अयोध्या

सुरेंद्र प्रताप सिंह

             बीकापुर-अयोध्या

स्थानीय ब्लाक के जलालपुर माफी हनुमान मंदिर पुल के निकट तमसा नदी के तटबंध पर खंड विकास अधिकारी बीकापुर अमित त्रिपाठी ने पंचवटी वृक्ष रोपित कर ग्राम पंचायतों में बृहद वृक्षारोपण का शुभारंभ किया।

♦ खंड विकास अधिकारी बीकापुर श्री त्रिपाठी ने जलालपुर माफी हनुमान मंदिर के पास तमसा नदी तटबंध पर ग्राम प्रधान मुकेश निषाद की अध्यक्षता में ग्राम वासियों की उपस्थिति में पीपल बरगद, पाकड़, नीम एवं बेल का पेड़ रोपित कर ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण किया।
♦वृक्षारोपण कार्यक्रम में जन समूह को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी ने बताया कि वृक्ष से ही पृथ्वी पर जल जीवन दोनों है। वृक्षारोपण सबके लिए आवश्यक है। यदि वृक्ष नहीं लगाए जाएंगे, तो पृथ्वी पर गर्मी बढ़ जाएगी, बारिश नहीं होगी और लोगों का जीना दुर्लभ हो जाएगा। वृक्ष से ही जीवनदायिनी ऑक्सीजन मिलती है।
♦खंड विकास अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि पंचवटी वृक्ष में पीपल, पाकड़, बरगद नीम एवं वेल वृक्ष आते हैं जिसमें पीपल सर्वाधिक आक्सीजन देने वाला वृक्ष होता है पीपल ,पाकड़ ,बरगद मे लगे फलो को चिड़िया खाकर आनंदित होती हैं गर्मी में बहुत अच्छी छाया भी होती है। जिसके नीचे लोग बैठकर सुखानुभूत का अनुभव करते हैं। नीम के गुणों से सभी लोग परिचित हैं तथा बेल कितना गुणकारी है यह किसी से छिपा नहीं है।
♦खंड विकास अधिकारी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपने संबोधन में इसके अतिरिक्त अन्य वृक्षों के उपयोगिता पर भी प्रकाश डालते हुए बताया कि सहजन औषधीय गुणों से युक्त एक ऐसा पौधा है जिसकी फल, फूल ,पत्ती तना एवं जड़ सब महत्वपूर्ण है इसके पत्ती एवं फल में प्रचुर मात्रा में विटामिंस , प्रोटीन एवं मिनरल्स पाए जाते हैं, इसलिए सभी को अपने घर के सामने 1-1 सहजन का वृक्ष लगाना चाहिए।
♦वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी आईएसबी बद्री प्रसाद वर्मा, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण उषा रानी शर्मा, जे ई आरईएस सचिन पटेल, ग्राम विकास/ पंचायतअधिकारी पवन कुमार, रवि कुमार, कुं प्रतिभा ,कु अंजू वर्मा, ब्लॉक टीए बलबीर सिंह, राम मनोहर गुप्ता, संजय कुमार श्रीवास्तव सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *