IMG 20190708 193530 - बीकापुर बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

बीकापुर बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

बीकापुर - अयोध्या

सुरेंद्र प्रताप सिंह

                      बीकापुर अयोध्या

बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का सोमवार को तहसील परिसर के अधिवक्ता हाल में शपथ ग्रहण संपन्न हुआ।     🔸  कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव ने किया।
🔸  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय और विशिष्ट अतिथि बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य राकेश कुमार पाठक मौजूद रहे।
🔸शपथ लेने वालों में नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमेश प्रसाद पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश कुमार यादव, मंत्री राममूर्ति यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद पांडेय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडेय, लेखा परीक्षक अजय कुमार भारती, संयुक्त सचिव सतीश चंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकारिणी के निर्वाचित सदस्यों ने शपथ लिया।
🔸शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि जयशंकर पांडेय ने विधान परिषद सदस्य जगजीवन प्रसाद द्वारा बादकारी शेड निर्माण के लिए 15 लाख रुपए शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
🔸विशिष्ट अतिथि राकेश कुमार पाठक ने बार काउंसिल में हमेशा सहयोग का वायदा किया। अयोध्या बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह एवं मंत्री परविंदर कुमार मिश्र ने हमेशा संघ को सहयोग देने का वादा किया। वक्ताओं हड़ताल और भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा।
कार्यक्रम में तमाम अधिवक्ता, क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति और राजनीतिक लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *