305753945 505211024944403 4126847761267380124 n - बीकापुर: बगैर नीलामी पेड़ कटवाने का आरोप

बीकापुर: बगैर नीलामी पेड़ कटवाने का आरोप

बीकापुर - अयोध्या

बीकापुर: बगैर नीलामी पेड़ कटवाने का आरोप |

305753945 505211024944403 4126847761267380124 n - बीकापुर: बगैर नीलामी पेड़ कटवाने का आरोप

बीकापुर_अयोध्या
विकासखड क्षेत्र के ताजपुर ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर के निर्माण के दौरान गाटा नंबर 535 में स्थित हरे पुराने नीम के पेड़ को नियम विरुद्ध कटवा कर निजी उपभोग के लिए आरा मशीन पर भेजे जाने का मामला प्रकाश में आया है।
गांव निवासी पूर्व प्रधान ओम प्रकाश तिवारी द्वारा इसकी शिकायत जनसुनवाई शिकायत पोर्टल पर उप जिलाधिकारी और जिलाधिकारी से की गई है। आरोप है कि बगैर प्रस्ताव और नीलामी के नियम विरुद्ध अमृत सरोवर पर स्थित हरे पेड़ों को कटवा कर निजी उपयोग में लिया गया है। बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप इस सरोवर का अमृत सरोवर योजना के तहत जीर्णोद्धार होना है।
स्थानीय लेखपाल किशोरी लाल तथा ग्राम प्रधान की मिलीभगत से सरोवर पर स्थित कीमती हरे नीम के पेड़ को कटवा कर उसकी लकड़ी का उपयोग निजी उपयोग में किया गया। पूर्व प्रधान ओम प्रकाश तिवारी द्वारा पूरे प्रकरण की जांच करके भ्रष्टाचार में लिप्त जिम्मेदार कर्मचारियों तथा ग्राम प्रधान के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *