बीकापुर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी राकेश पांडे “राणा” अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर किया नामांकन ।

बीकापुर अयोध्या।
नगर निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को बीकापुर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी राकेश पांडे “राणा” ने नामांकन किया। नामांकन के दौरान कई भाजपा नेता और जिलाध्यक्ष संजीव सिंह व बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान मौजूद रहे। सोमवार को दूसरे चरण में होने वाले नगर निकाय चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन रहा। रविवार देर शाम भाजपा ने जिले के चार नगर निकायों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। बीकापुर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए राकेश पांडे “राणा” समर्थकों के साथ बीकापुर तहसील पहुंचे और नामांकन किया। राणा के नामांकन के दौरान जिले के सभा वार्ड के सभासद प्रत्याशी मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी राकेश पांडे राणा ने कहा कि बीकापुर नगर पंचायत में जो भी विकास कार्य रुके हुए है। उसे तीव्र गति से पूरा कराया जायेगा। बीकापुर नगर पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाई जाएगी। पार्टी ने हम पर भरोसा किया है और हम उस भरोसे पर खरा उतरेंगे।
इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष शिवम सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह, बीकापुर ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, आदि तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे