बीकापुर नगर पंचायत में चुनाव को लेकर एसडीओ, सीओ, कोतवाल हुए एक्टिव, शराबियों के खिलाफ चलाया अभियान।

अयोध्या।
नगर पंचायत चुनाव को लेकर बीकापुर नगर पंचायत में एसडीएम प्रशांत कुमार और सीओ डा राजेश तिवारी के साथ प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय बीकापुर द्वारा चेकिंग अभियान किया गया तेज। सीओ डॉ राजेश तिवारी द्वारा कई शराबियों को दबोचा गया, शराब कहां से मिल रही है, कहां जा रही है, उसके बारे में भी जानकारी ली गई सीओ ने बताया कि शराब बांटने और पैसा बांटने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी कहा कि प्रशासन सभी प्रत्याशियों पर निगाह बनाए हुए हैं सीओ ने बताया कि चौराहों पर खुलने वाली चाय पान की दुकानों पर देर शाम तक जमावड़ा नहीं लगने दिया जाएगा। इसके लिए सभी दुकानदारों को बता दिया गया है कि निर्धारित समय से दुकानें बंद करने और अपनी दुकानों पर अनाधिकृत रूप से भीड़ है ना जुटने दे। बीकापुर नगर पंचायत में उतरे कुछ पूंजीपतियों द्वारा शराब, साड़ी और नगदी बांटने की चर्चा हो रही है, जिसके कारण पुलिस एक्टिव हो गई है। एक दिन पूर्व ही एक ही पुरवे के निवासी दो प्रत्यासियों के खिलाफ 151 की कार्यवाही की गई है। दोनो अध्यक्ष पद के प्रत्यासी बताए गए है।