बीकापुर नगर पंचायत के विस्तारीकरण का मामला, कई ग्राम पंचायतों के प्रधान और उनके प्रतिनिधि उठा रहे हैं विरोध के स्वर
बीकापुर नगर पंचायत के विस्तारीकरण का मामला, कई ग्राम पंचायतों के प्रधान और उनके प्रतिनिधि उठा रहे हैं विरोध के स्वर |
बीकापुर_अयोध्या|
नगर पंचायत के सीमा विस्तारीकरण को लेकर नगर पंचायत में शामिल होने वाले ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों में विस्तारीकरण को लेकर गहरी नाराजगी देखी जा रही है। और विरोध के स्वर उठ रहे हैं।
ग्राम प्रधानों का कहना है कि पंचायत चुनाव हुए अभी मात्र डेढ़ वर्ष हुआ है। ऐसे में ग्राम प्रधानों को 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा किए जाने के बाद विस्तारीकरण किया जाना चाहिए था। सीमा विस्तारीकरण को लेकर दी गई आपत्तियों को खारिज कर देने से भी ग्राम प्रधान खासे नाराज हैं। और इसे गलत तथा ज्यादती किया जाना बताया है।
विस्तारीकरण के तहत बीकापुर और भदरसा क्षेत्र के प्रभावित होने वाले ग्राम प्रधान और उनके प्रतिनिधियों ने पूर्व मंत्री और मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद से मिलकर उन्हें 12 बिंदुओं पर 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा तथा मामला विधानसभा में उठाने की मांग की गई।
ग्राम प्रधानों द्वारा दिए गए मांग पत्र में बताया गया है कि शासनादेश जारी होने के बाद सीमा विस्तार के विरुद्ध प्रस्तुत की गई आपत्तियों पर बिना किसी सुनवाई के ही मनमाने तौर पर निस्तारण और निरस्त कर दिया गया है जो अन्याय पूर्ण है। नगर पंचायत के विस्तारीकरण की अधिसूचना शासन द्वारा सार्वजनिक किए जाने के बाद प्रभावित लोगों द्वारा अपनी आपत्तियां प्रस्तुत की गई थी। विस्तारीकरण में भौगोलिक परिस्थितियों का सही आकलन नहीं किया गया है।
सीमा विस्तार के तहत नगर पंचायत में शामिल किए जाने वाली ग्राम पंचायतों में पंचायत चुनाव नहीं कराया जाना चाहिए था। जैसा की अयोध्या नगर निगम के विस्तारीकरण में ग्राम पंचायतों का चुनाव नहीं करवाया गया था।
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216